संवाददाता: अभिषेक शाक्य
ताखा/इटावा: विकास खंड ताखा के ताखा संकुल की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कंपोजिट विद्यालय कठौतिया के प्रांगण में आयोजित की गई।जूनियर स्तर की बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी में ताखा की टीम शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनी। ताखा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।बनीप्रतियोगिता का शुभारंभ जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक एवं जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक ने झंडी दिखाकर किया।प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में ताखा के फरान ने पहला, तमोरी के शौर्य ने दूसरा,बालिका वर्ग में परशुरामपुर की संध्या ने पहला, तमोरी की दुर्गा ने दूसरा,100 मीटर बालक वर्ग में सोरों के दीपक ने पहला,ढकाऊ के अंकुश ने दूसरा,बालिका वर्ग में विरतिया की शालिनी ने पहला,200 मीटर बालक वर्ग में ताखा के आशिक ने पहला, पटियायत के अंश ने दूसरा बालिका वर्ग में विरतिया की शालिनी ने पहला,जूनियर स्तर 100 मीटर बालक वर्ग में ताखा के प्रांशु ने पहला,कठौतिया के बृजेंद्र ने दूसरा,बालिका वर्ग में कुदरैल की सोनाक्षी ने पहला,ताखा की रुचि ने दूसरा,400 मीटर बालक वर्ग में ताखा के नितिन ने पहला, पाटियायत के आमिर ने दूसरा,बालिका वर्ग में ताखा की शिवानी ने पहला,कुदरैल की सोनाक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।जूनियर स्तर बालक एवं बालिका दोनों वर्गों की खो खो व कबड्डी में ताखा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की कबड्डी में ताखा की टीम विजेता एवं खो खो में कठौतिया की टीम विजेता रही।इसके अतिरिक्त गोला फेंक,चक्का फेंक,लंबी कूद समेत कई प्रतियोगिताएं कराई गई।समस्त प्रतियोगिताएं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर के नेतृत्व में संपन्न हुई।संकुल शिक्षक राधाकृष्ण,अमित चौहान,सुनील यादव,सोनी राजावत एवं राघवेंद्र के संयोजन में प्रतियोगिताएं कराई गई।नितिन वर्मा,सुधीर शरण,प्रदीप शर्मा,अरुण कुमार,योगेश्वर,अंकुर यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई।