प्रयागराज- मुक्त विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन डॉ प्रभात चंद्र मिश्रजनसंपर्क अधिकारी

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के 27 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र कल्याण परिषद ने लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती की श्रृंखला में अटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें आयुषी त्रिपाठी ने जहां ओजपूर्ण एवं देशभक्ति परक काव्य पाठ ने समां बांध दिया वहीं डॉक्टर कृष्ण राज सिंह के निर्गुण काव्य की धारा में श्रोता सराबोर हो गए।

इस अवसर पर चांदनी सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही अंजली शर्मा, भव्या पांडे, श्रेया मिश्रा, सुरभि सागर, तनुश्री सिंह, सिद्धांत साहू और अंजना बनर्जी की टीम ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। जिसकी भूरि भूरि सराहना की गई। सुप्रिया सिंह रावत आरती यादव नित्याश्री सुनिधि सिंह यशस्वी श्रीवास्तव समृद्धि श्रीवास्तव शिक्षा तिवारी अनुषा तिवारी तथा श्रेयांशी सिंह की टीम ने भेड़िया नीति की शानदार प्रस्तुति की। इसके साथ ही कालबेलिया तथा पूर्वी नृत्य की प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही।

अदिति और मुस्कान ने रासलीला की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कत्थक नृत्य में भव्या पांडे, तनुश्री सिंह और सिद्धांत साहू ने आकर्षक प्रस्तुति से अटल प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत पुरातन छात्र आर ए एफ के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम, असिस्टेंट कमांडेंट रामचंद्र राम तथा एस आई बृजेश कुमार सिंह,आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज, प्रयागराज के प्रधानाचार्य डॉक्टर लालजी यादव, मुक्त विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रुचि बाजपेई, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शैलेश कुमार यादव, सुश्री दीप्ति योगेश्वर, शुभ लक्ष्मी शर्मा, राजभाषा अधिकारी, चंद्रशेखर पांडेय , डॉक्टर स्मिता अग्रवाल, हेमंत शुक्ला, ज्योति को सम्मानित किया।
सांस्कृतिक संध्या में कंचन लाल यादव एवं उनकी टीम के बिरहा गायन ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने इस अवसर पर लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल को याद करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में इस तरह के देशभक्ति परक कार्यक्रम सरदार पटेल को समर्पित हैं। उन्होंने देश को एक नई दिशा दी जिसे आज यहां काव्य पाठ में प्रस्तुत किया गया। प्रोफेसर सत्यकाम ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन सुमन यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश यादव ने किया।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment