भारत Vs ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबर रहे तो कौन खेलेगा फाइनल, आइये जानते हैं ?

भारतीय टीम कुछ दिन बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है. इस सीरीज से ना सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया, बल्कि दूसरी टीमों के डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के समीकरण पर फर्क पड़ने जा रहा है. एक बात काफी साफ है कि यदि भारत या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के 4 मैच जीत लें तो डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. लेकिन क्या होगा यदि यह सीरीज 2-2 से बराबर हो जाए. आज बात इसी पर.

टॉप-5 टीमें ही फाइनल की रेस में

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी. इस सीरीज के संभावित परिणाम से पहले यह जान लेते हैं कि डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल की स्थिति अभी क्या है. कई क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि न्यूजीलैंड से हारने के चलते भारत (58.33) डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पहले से दूसरे स्थान पर फिसल गया है. इसका सीधा फायदा ऑस्ट्रेलिया (62.50) को मिला और वह पहले स्थान पर पहुंच गया. हालांकि, दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. पॉइंट टेबल में ज्यादा विनिंग परसेंट वाली दो टीमें फाइनल खेलेंगी. फिलहाल श्रीलंका (55.56) टेबल में तीसरे और न्यूजीलैंड (54.55) चौथे नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका (54.17) पांचवें नंबर पर है. टॉप-5 टीमें ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में हैं.

भारत 4 मैच जीत ले तो फाइनल खेलना तय

भारत अगर ऑस्ट्रेलिया से 4 मैच जीत ले तो उसके 64.04 विनिंग परसेंट हो जाएंगे और उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने से कोई नहीं रोक पाएगा. इसी तरह अगर ऑस्ट्रेलिया 4-1 से सीरीज जीत ले तो उसके 67.65 विनिंग परसेंट हो जाएंगे और वह बड़ी आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा.

सीरीज बराबर रही तो दोनों टीमों को खतरा

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2-2 से सीरीज बराबर हो जाए तो पॉइंट टेबल में मेजबान टीम ऊपर पहले नंबर पर बनी रहेगी. ऐसी स्थिति में उसके 57.84 विनिंग परसेंट रहेंगे. भारत के तब 55.26 (विनिंग परसेंट) अंक होंगे. यह ऐसी स्थिति है, जहां से ये दोनों ही टीमें फाइनल भी खेल सकती हैं या रेस से बाहर भी हो सकती हैं. यह सबकुछ दक्षिण अफ्रीका की दो सीरीज (श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ), न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका सीरीज से तय होगा.

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका रेस में
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2-2 से सीरीज बराबर रहे तो इसका सबसे ज्यादा फायदा न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को होगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-2 का नतीजा रहा तो न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों घरेलू सीरीज जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल सकता है.

श्रीलंका की संभावना भी मजबूत

अगर श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका से सीरीज बराबर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हरा दे तो वह भी डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल सकता है. तब श्रीलंका के 61.54 विनिंग परसेंट हो जाएंगे. अगर दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका से ड्रॉ खेलने के बाद पाकिस्तान को हरा दे तो उसके 61.11 विनिंग परसेंट हो जाएंगे.

कुल मिलाकर भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज ड्रॉ होने से बाकी तीन टीमों के लिए लाटरी लगने वाली स्थिति होगी, जो उनके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल के दरवाजे खोल सकती है. दूसरी ओर, सीरीज ड्रॉ होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने यही विकल्प रहेगा कि वे दूसरी टीमों के नतीजों का इंतजार करें और यह उम्मीद करें कि ऐसा कुछ हो कि बाकी टीमों के अंक ज्यादा ना बढ़ें.

Leave a Comment