अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया भ्रमण ?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय संसदीय क्षेत्र रायबरेली के भ्रमण की शुरुआत चुरुआ मंदिर में हनुमान मंदिर के दर्शन के साथ किया। इसके पश्चात जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए वह डिग्री कॉलेज चौराहे पर शहीद पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने पार्क के सौंदरीकरण को लोकार्पित कर जनता को सुपुर्द किया। रायबरेली सांसद चुने जाने के बाद यह उनका तीसरा दौरा है। ततपश्चात सांसद राहुल गांधी बचत भवन में होने वाली दिशा कमेटी की बैठक में पहुंच कर जनपद में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में दिशा कमेटी के बैठक की अध्यक्षता किया। इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में जनपद के विकास के लिए हो रहे कार्यों व अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा जनपद में नई सड़कों का उद्घाटन व लोकार्पण भी किया।

Leave a Comment