धनतेरस के दिन CM योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान, यूपीवालों को दे दिया कमाई का बड़ा मौका

दे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, यूपी सरकार डिजिटल दुनिया में रोजगार के नए दरवाजे खोल दिए हैं. इस क्रम में योगी आदित्यनाथ ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी की घोषणा की है. इस पॉलिसी के तहत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स अब राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार कर प्रत्येक महीने 8 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. यूपी सरकार की यह योजना राज्य के युवाओं खासकर डिजिटल क्रिएटर्स के लिए कमाई के नए रास्ते खोलेगी. इसके सरकार का फायदा यह होगा कि डिजिटल क्रिएटर्स के माध्यम से सरकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से प्रचार-प्रसार हो पाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पॉलिसी का ऐलान किया है. इस पॉलिसी के पीछे सरकार का उदे्श्य सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना तो है ही साथ ही यूपी के युवाओं सोशल मीडिया क्रिएटर्स को भी रोजगार का अवसर देना है. इस योजना के तहत ये सोशल मीडिया क्रिएटर्स सरकारी योजनाओं पहल का प्रमोशन करके हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं. सरकार द्वारा शुरू की गई नई पॉलिसी फेसबुक, एक्स यानी ट्विटर, इंस्टाग्राम यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लागू होगी. इस तरह से युवाओं के लिए डिजिटल दुनिया में रोजगार के अपार अवसर पैदा हो जाएंगे. सीधे तौर पर देखें तो सोशल मीडिया क्रिएटर्स को अब सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का पैसा मिलेगा.