प्रयागराज में वर्ष 2024-25 में धान खरीद का लक्ष्य 235000 मीट्रिक टन ?

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में धान क्रय केन्द्रों की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अविनाश चंद्र सागरवाल ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जनपद प्रयागराज का धान खरीद का लक्ष्य 235000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। धान खरीद के लिए कुल 6 क्रय एजेसियां तथा 88 क्रय केन्द्र निर्धारित किए गए है। धान खरीद की शुरूआत 01 नवम्बर से निर्धारित की गयी है।
बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों की सहायता के लिए डिप्टी आरएमओ को कंट्रोल रूम बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने डिप्टी आरएमओ सहित सभी क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों एवं केन्द्र प्रभारियों को क्रय केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें 29 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर लिए जाये।

जिलाधिकारी ने किसान संगठनों के साथ बैठक कर धान खरीद के बारे में आवश्यक विचार-विमर्श करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपने धान की बिक्री करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये तथा निर्धारित समय के अंदर उनका भुगतान भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बिचौलियों का हस्ताक्षेप न होने पाये। कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर कृषकों का धान पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत पर क्रय किया जायेगा। किसानों का धान क्रय केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ परचेज मशीन (ई-पास) के माध्यम से उनका बायोमैट्रिक प्रमाणित करते हुए धान की खरीद की जाये। उन्होंने जनपद में कार्यरत समस्त राईस मिलों की सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण कर लिए जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक काटा, नमी मापक यंत्र, पॉवर डस्टर सहित अन्य सभी व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर एडीएम नागरिक आपूर्ति राजेश सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अविनाश चंद्र सागरवाल, समस्त क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक एवं केन्द्र प्रभारीगण उपस्थित रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858