प्रयागराज- माटीकला बोर्ड के 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए करे आवेदन

उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, डालीगंज, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रशिक्षार्थियों को मिट्टी से बने उत्पादों जैसे दैनिक उपयोग की वस्तुएं, सजावटी वस्तुएं, खिलौने और मूर्तियों पर कटिंग, चित्रकारी, नक़्क़ाशी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह प्रशिक्षण पूरी तरह से आवासीय होगा, जिसमें प्रशिक्षार्थियों के लिए निःशुल्क रहने और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कारीगरों को 250 रुपये प्रतिदिन का मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक परम्परागत कारीगर, मूर्तिकार या माटीकला से जुड़े अन्य कारीगर 17 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 8 कैण्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में जमा कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट और बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य होगी। आवेदन जमा करने की सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इच्छुक कारीगर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmatikalaboard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment