प्रयागराज: जिलाधिकारी ने महाकुम्भ -2025 के दृष्टिगत प्रभागीय वन अधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया

प्रयागराज-जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने बुधवार को महाकुम्भ -2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ो को ग्रीन महाकुम्भ की अवधारणा को साकार किये जाने हेतु कम से कम व अत्यावश्यक होने पर ही स्थानांतरित / पातन किये जाने हेतु प्रभागीय वन अधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को बचाये जाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने अलोपीबाग चौराहा, परेड रोड स्थित फोर्ट चौराहा के पास व त्रिवेणी सड़क पर सड़क चौडीकरण के मुख्य कैरिजवे में आ रहे 3 पेड़ो के पातन के अनुमति दी है । इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी अरविन्द कुमार यादव, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह, अधिशाषी अभियंता सी0डी03 नवीन शर्मा व मेला आर्किटेक्ट सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858