इटावा : विद्यालय की बाउंड्री वॉल को बना दिया गोमती एक्सप्रेस, आकर्षण का केंद्र बना कायमपुरा प्राथमिक विद्यालय का रेल मॉडल

ताखा/इटावा : उप्र में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर अच्छा करने के लिए समय-समय विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं। जिनमें विद्यालयों की पेंटिंग पर विशेष ध्यान दिया गया। दीवारों पर स्कूल जाते छात्र दिखे, इसके अलावा स्वच्छता, हरियाली, खेल-कूद, महापुरुषों के चित्र व उनकी विशेषता लिखी गई। ऐसी ही एक पेंटिंग जिला इटावा के ताखा ब्लॉक के कायमपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में दिखी, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। आपको बताते चलें कायमपुरा प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल पर एक रेल माडल को दर्शाया गया है। दूर से देखने पर लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं, यकीन ही नहीं होता है,कि ये बाउंड्री वॉल है या फिर कोई रेलगाड़ी। विद्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय की ई.स.अ. सोनी राजावत कहती हैं, कि शिक्षक का मुख्य काम सिर्फ़ कक्षा में पढ़ाना ही नहीं होता, बल्कि छात्रों को उचित मार्गदर्शन भी देना होता है. शिक्षक का काम छात्रों की भावनाओं को समझना, विद्यालय में सामाजिक वातावरण बनाना, और विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं का संचालन करना भी होता है, जो यहां के शिक्षकों में कूट-कूट कर भरा है। साथ ही सोनी राजावत कहती हैं कि बच्चों को हर क्षेत्र में निपुण बनाना हमारी एवं हमारे शिक्षकों की प्रथम प्राथमिकता रहेगी। विद्यालय में बना रेल मॉडल काबिले तारीफ है, जो कि लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

रिपोर्टर : अभिषेक शाक्या