हरदोई: भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में शासन-प्रशासन विफल, आरटीओ में चल रही वसूली

भ्रष्टाचार से संबंधित थी एक मामला जनपद हरदोई के आरटीओ ऑफिस से आया है मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हरदोई जिले में आरटीओ विभाग के डीवीए (डेटा बेस एडमिमिस्ट्रेट) शैलेन्द्र दीक्षित जो सीतापुर के मूल निवासी हैं। हरदोई आरटीओ कार्यालय में करीब 2 वर्ष से कार्यरत हैं। जिनका घूस लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाहनों की लोन कटवाने के मेल निकलवाने के नाम पर एवं दूसरे राज्य से अथवा अन्य जिलों से एनओसी लेकर आए वाहनों के एनआर निकलवाने के नाम पर खुलेआम रिश्वत लेता है। जो मना करते हैं या ते धनराशि से कम देते हैं उन्हें ऑफिसों के महीनों चक्कर लगावाये जाते हैं। जिसकी बात कार्य करने वाला व्यक्ति तक हर कर रिश्वत देने को मजबूर हो जाता है। हर की सौ बातों की एक बात क्या हरदोई आरटीओ कार्यालय के रिश्वतखोर पर क्या कोई ठोस कार्रवाई होती है क्या इन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा या केवल कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति कर बचाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment