इटावा: ब्लाक ताखा की ग्राम पंचायत कुदरैल में खाक हुई कूड़ा गाड़ी, वहीं भरतिया में दलदल बनी गलियां

ताखा/इटावा: स्वच्छ भारत मिशन के तहत, ग्राम पंचायत को ई-रिक्शा के लिए बजट दिया जाता है। इन ई रिक्शा को मॉडिफाई करके गाड़ी तैयार की जाती है और फिर गांव से कूड़ा इकट्ठा किया जाता है, गांव में कूड़ेदान रखे जाते हैं जिसमें रिक्शा चालक कचरा डालते है। लेकिन अब ग्राम पंचायतों में इन ई-रिक्शों की हालत बद से बदतर हो गई है, कहीं रिक्शा चालक नहीं है, तो कहीं रिक्शे में बैटरी नहीं है, कहीं रिक्शा के टायर ही पंचर हो चुके हैं।
ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत कुदरैल में भी है जहां ई-रिक्शा में बैटरी नहीं और टायर पंचर पड़े हैं, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? क्यों इसकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है, अगर इन गाड़ियों को सुचारू रूप से ग्राम पंचायत में घर-घर दौड़ाया जाए, तो शहरों की तरह गांव में भी हर घर से कचरा लेकर एक निश्चित जगह पर इकट्ठा किया जा सकता है। वही दूसरा मामला ग्राम पंचायत भरतिया के मजरा रम्पुरा पचार का है, जहां गलियां दलदल में तब्दील है, ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो चुका है। आपको बता दे ग्राम रम्पुरा पचार में राजस्व विभाग की टीम पैमाइश के लिए पहुंची, राजस्व विभाग की टीम जिसमें लेखपाल राजेश यादव और सत्येंद्र सिंह ने दलदल से भरी गलियों में घुसकर पेमाइस की।

रिपोर्टर: अभिषेक शाक्य