उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों के बीच प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार बेरोजगारों को नौकरी देने पर फोकस कर रही है. सीएम योगी ऐलान किया है कि अगले छह महीनों के अंदर यूपी में 40 हज़ार पदों पर भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये भर्तियाँ यूपीएसएसएससी के माध्यम से की जाएंगी.
सीएम योगी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चयन आयोग का गठन हो चुका है. जल्द में इसके जरिए हजारों युवाओं की भर्ती की जाएगी. सीएम योगी ने आज फिर ये बात दोहराई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये क्लिप शेयर करते हुए कहा कि ‘अगले 6 महीने के अंदर 40,000 ऐसी भर्तियां हैं, जो UPSSSC के माध्यम से करने जा रहे हैं.’