एटा:सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रोफेसरों ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (AIFUCTO) द्वारा आह्वान किए गए चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज दिनांक 20.09.2024 को जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज, एटा में सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रोफेसरों ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में शामिल महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव प्रोफेसर वाचस्पति यादव ने कहा कि शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार को 8वें वेतन आयोग का गठन करना चाहिए। विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (रम्पुटा) के उपाध्यक्ष डॉ. रामअवध सिंह यादव ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाल की जानी चाहिए। विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (रम्पुटा) के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राम सिंह ने कहा कि शिक्षा विरोधी यह सरकार शिक्षा के बजट को कम करती जा रही है, जबकि शिक्षा का बजट बढ़ाए जाने की जरूरत है।

प्रदर्शन में डॉ. पुष्पेंद्र यादव, डॉ. शुभम यादव, डॉ. शकील अहमद, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. ओंकार नाथ, डॉ. आसिफ कलीम, सुश्री जागृति और डॉ. हर्षा शर्मा, आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Comment