Ind vs Ban: अश्विन-जडेजा की तारीफ में उतरे सचिन तेंदुलकर

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन ने शानदार शतक जड़ा. रविचंद्रन अश्विन ने शतक 108 गेंद पर बनाया. यह उनके टेस्ट करियर का छठवां शतक था. वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी की. जडेजा और अश्विन की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए सचिन तेंदुलकर भी उनकी तारीफ में उतरे हैं.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “निराशा से डोमिनेंस तक… आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की पारी ने एक बार फिर भारत के लिए जीत का रुख बदल दिया. यह ऑलराउंड जोड़ी काफी महत्व रखती है. शानदार पार्टनरशिप लड़कों.”

भारत ने 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद भारतीय टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी जो इस स्कोर को आगे ले जा सके. दोनों ने मिलकर 195 रन की साझेदारी की और भारत का स्कोर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 339 रन पर पहुंचा दिया. जडेजा भी 86 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, अश्विन 102 रन पर नाबाद हैं.

अश्विन पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद कहा कि यह चेन्नई की पुरानी पिच है. यहां थोड़ा उछाल है. लाल मिट्टी की पिच पर आप अगर लाइन में आकर शॉट खेलने के इच्छुक हो तो आप कुछ शॉट खेल सकते हो. निश्चित रूप से मैं हमेशा से ही अपने बल्ले को ऑफ स्टंप के बाहर घुमाता रहा हूं.