प्रयागराज: दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से लाभान्वित कराने हेतु चिन्हॉकन शिविर का किया जायेगा आयोजन

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर द्वारा भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में उपयोगी कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण यथा-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, हस्तचालित ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर, सी0पी0 चेयर, एम0आर0 किट एवं ब्रेल किट आदि से लाभान्वित करने हेतु विकास खण्ड फूलपुर, सहसों एवं बहरिया के लिए विकास खण्ड परिसर फूलपुर में दिनांक 23 सितम्बर, विकास खण्ड हण्डिया, धनूपुर एवं प्रतापपुर के लिए विकास खण्ड परिसर धनूपुर में दिनांक 24 सितम्बर, विकास खण्ड बहादुरपुर एवं सैदाबाद के लिए विकास खण्ड परिसर सैदाबाद में दिनांक 25 सितम्बर, विकास खण्ड चाका, करछना एवं कौंधियारा के लिए विकास खण्ड परिसर करछना में दिनांक 26 सितम्बर, विकास खण्ड माण्डा, मेजा एवं उरूवा के लिए विकास खण्ड परिसर मेजा में दिनांक 27 सितम्बर, विकास खण्ड कोरांव के लिए विकास खण्ड परिसर कोरांव में दिनांक 28 सितम्बर, विकास खण्ड सोरांव, होलागढ एवं मऊआइमा के लिए विकास खण्ड परिसर सोरांव में दिनांक 29 सितम्बर, विकास खण्ड कौडिहार एवं श्र्ग्वेरपुर धाम के लिए विकास खण्ड परिसर कौडिहार में दिनांक 30 सितम्बर, विकास खण्ड शंकरगढ एवं जसरा के लिए तहसील परिसर बारा में दिनांक 01 अक्टूबर एवं शहर एवं भगवतपुर के लिए राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास, सी0पी0आई0 कैम्पस में दिनांक 02 अक्टूबर को चिन्हॉकन शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। शिविर में पंजीकृत दिव्यांगजनों को पुनः वितरण शिविर आयोजित कराकर सहायक उपकरण से लाभान्वित कराया जायेगा। चिन्हॉकन शिविर में सम्बन्धित क्षेत्र के दिव्यांगजनांे को आवश्यक सहायता उपकरण से लाभान्वित करने हेतु पंजीकरण किया जायेगा। पंजीकरण में दिव्यांगजन को आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र-यू0डी0आई0डी0 कार्ड अनिवार्य एवं रूपये 22,500-प्रति माह से कम का आय प्रमाण पत्र (राजस्व विभाग, मा0 सांसद/मा0 विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र मान्य होंगे) साथ लाना आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों के दायित्व निर्धारित करते हुए शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन कराने हेतु निर्देशित किया है।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment