आतिशी होंगी भारत में सबसे कम उम्र की सीएम

आम आदमी पार्टी के विधायक दल की हुई बैठक में दिल्ली सीएम के लिए आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है. अगले चुनाव तक अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ही रहेंगी. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने विधायक दल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने आधिकारिक तौर पर दिल्ली सीएम के लिए आतिशी के नाम की घोषणा की. गोपाल राय ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची थी, लेकिन वे नाकाम साबित हुए. AAP के नेता अभी भी पूरी तरह से एकजुट हैं और अंतिम सांस तक अरविंद केजरीवाल का साथ देने की बात कही है.

आतिशी की उम्र की बात करें तो वह भारत की सबसे युवा मौजूदा मुख्यमंत्री बनेंगी. आतिशी अभी 43 साल की हैं.

देश के चर्चित मुख्यमंत्रियों की उम्र की बात करें तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं और उनकी उम्र 52 साल है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उम्र 49 साल है और वे इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान की 50 साल है और वे लिस्ट में छठें स्थान पर हैं. वहीं बिहार के सीएम इस समय 73 साल के हैं. भारत के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री की बात करें तो केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन हैं, जिनकी उम्र 79 साल है और वे लिस्ट में 30वें नंबर हैं.

Leave a Comment