भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज जमकर पसीना बहा रहे हैं. पाकिस्तान में खलबली मचाने वाले बांग्लादेश के 6.5 फीट के नाहिद राणा से निपटने के लिए भारत ने एक युवा को अपने कैंप में शामिल किया. पंजाब के गुरनूर बराड़ को नाहिद से निपटने की तैयारी के लिए बुलाया गया है.
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. पहला टेस्ट गुरुवा से चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस वक्त प्रैक्टिस सेशन में पिछली सीरीज की खामियों पर काम कर रही है. बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान का हालिया टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. दौरे पर तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने खलबली मचाई थी. बाबर आजम को आउट करने के साथ तमाम बल्लेबाजों को परेशान किया था. उनकी लंबाई और तेज रफ्तार से निपटने के लिए भारतीय कैंप में उसके जैसे गेंदबाज को शामिल किया गया है.
कौन है 6.5 फुट का युवा तेज गेंदबाज
बांग्लादेश के नाहिद राणा की लंबाई 6.5 फीट और वो 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. टेस्ट सीरीज में उनसे निपटने के लिए भारतीय कैंप में 6.5 फुट के गुरनूर बराड़ को शामिल किया गया है. पंजाब के 24 साल के तेज गेंदबाज को नेट्स में भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने के लिए खास तौर पर बुलाया गया है. गुरनूर बराड़ ने अब तक महज 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 7 विकेट हैं.