कन्नौज: कच्चे मकान में पॉलिथीन डालकर रहने को मजबूर दंपति

कन्नौज। प्रदेश व राज्य सरकार कच्चे मकान से पक्का मकान बनाने का आवास योजना के अंतर्गत देने का काम कर रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसा ही एक मामला गांव में रहने वाले परिवार में देखने को मिला है। दंपति अपने परिवार का भरण पोषण के लिए मेहनत मजदूरी कर कच्ची झोपड़ी में पॉलिथीन डालकर रहने को मजबूर है। पक्का आवास ना होने से कच्ची दीवालो व खुली आसमान की छत को ढकने के लिए पॉलिथीन का सहारा लेना पड़ रहा है। कन्नौज जिले के जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अनौगी के माजरा पछाय पुरबा निवासी मुकेश कुमार का कच्चा मकान बना हुआ है। खुली छत को लेकर पॉलिथीन डालकर अपने परिवार के साथ रहता है। राज्य सरकार व प्रदेश सरकार आवास योजना के अंतर्गत सभी को आवास देने का काम कर रही है। मुकेश पक्के आवास को लेकर इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान ने लेखपाल को सूचना दी। मुकेश ने आवास की मांग की है।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment