10 सितंबर 2024 को, इलाहाबाद हाईकोर्ट जजेस लेडीज क्लब (Allahabad Highcourt Judge’s Ladies club) द्वारा वन विभाग और उद्यान विभाग के सहयोग से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायाधीशों की पत्नियों और उनके परिवार के सदस्यों ने टबेबिया रोजिया के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अभियान के तहत 100 छायादार पौधों का रोपण किया गया।
इस वर्षाकाल में, आजाद पार्क के वॉकिंग पाथ पर जो खाली स्थान थे, उनमें छायादार पौधे लगाकर छाया उपलब्ध कराने का प्रयास शुरू किया गया है । इस कार्यक्रम में, श्रीमती शीतल भंसाली , श्रीमती वंदना गुप्ता, श्रीमती निधि बिरला सहित 50 से अधिक महिला सदस्यों ने हिस्सा लिया और उनके द्वारा लगाए गए वृक्ष आने वाले पीढ़ियों के लिए लाभदायक होंगे एवं इस संदेश के साथ उन्होंने इन पौधों की देखभाल और संरक्षण का भी संकल्प लिया।कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक अरविन्द कुमार यादव, रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव, उद्यान अधीक्षक उमेश उत्तम, क्षेत्रीय वन अधिकारी विभूति नारायण, डीपीओ एशा सिंह और अन्य अधीनस्थ कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858