वरिष्ठ पत्रकार भोला अवस्थी पर प्रयागराज प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को लेकर पत्रकारों में आक्रोश

(द दस्तक 24 न्यूज़) 05 सितंबर 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयागराज मंडल के संयोजक एवं उत्तर प्रदेश समाचार विक्रेता संघ प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार भोला अवस्थी के ऊपर थाना एयरपोर्ट प्रयागराज में एक । चर्चित भूमिया के मुंह लगे अशफाक नाम के व्यक्ति ने कई गंभीर धाराओं में 16 अगस्त को फर्जी मुकदमा उसवक्त दर्ज कर दिया जब पत्रकार भोला अवस्थी अपना भवन का निर्माण कर रहे थे यह भूमिया उस जमीन को अपनी जमीन 100 बीघा आ रा जी की बता रहा था जबकि यह भूमि धरी हिस्सा शिवकुमार एवं केशर सिंह का बताया जा रहा है क्योंकि  उपरोक्त लोगों ने भोला अवस्थी को 27 जनवरी को रजिस्ट्री भी रजिस्टर प्रयागराज के सामने की है जिसका निर्माण भोला अवस्थी कर रहे थे रिपोर्ट करता के कहने पर जब भवन का निर्माण श्री अवस्थी ने नहीं रोका तब यह श्री अवस्थी के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया जिसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक आपात कालीन बैठक प्रयागराज मुख्यालय पर आहूत की गई जिसमें फतेहपुर कौशांबी एवं प्रतापगढ़ तथा प्रयागराज के पत्रकारों ने भोला अवस्थी पर प्रयागराज प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को लेकर प्रयागराज प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त की और प्रयागराज प्रशासन से मांग की है भोला अवस्थी के ऊपर पंजीकृत किए गए एयरपोर्ट थाना में फर्जी मुकदमा तत्काल स्पंज किया जाए वरना संगठन भोला अवस्थी को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की मांग करेगा।