अनुभवी बल्लेबाज जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि लॉर्ड्स के मैदान पर हासिल की. रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर टेस्ट में अपनी सेंचुरी संख्या 34 पर पहुंचा दी. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से किसी बल्लेबाज का यह सबस ज्यादा शतक है. उन्होंने दिग्गज एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा.
जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 121 गेंदों पर 103 रन बनाए. यह उनके टेस्ट करियर का चौतीसवां शतक है. उन्होंने पहली पारी में भी सेंचुरी जड़ी थी. पहली पारी में रूट के बल्ले से 143 रन की पारी निकली थी. रूट ने कुक को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने टेस्ट में 34 शतक जड़े थे. यह इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का टेस्ट में सर्वाधिक था लेकिन रूट ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
जो रूट की 103 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 251 रन बनाए. मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 483 रन का टारगेट दिया है. रूट लॉडर्स में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस ऐतिहासिक मैदान पर यह उनका सातवां शतक है. उन्होंने हमवतन माइकल वॉन और ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने यहां एक समान छह शतक जड़े थे. जो रूट ने 145वें मैच में करियर का 34वां शतक ठोका. जबकि एलिस्टर कुक ने अपने 33 शतक के लिए 161 टेस्ट खेले थे. रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतकों की फिफ्टी पूरी करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
साल 2021 में रूट ने 6 शतक जड़े थे जबकि 2022 में उन्होंने टेस्ट में 5 सेंचुरी जड़ी थी वहीं 2023 में 2 टेस्ट शतक ठोके थे. इस साल यानी 2024 में वह अभी तक 4 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. जनवरी 2021 से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली ने लगाए हैं. कोहली ने इस दौरान 27 जबकि स्टीव स्मिथ ने 25 सेंचुरी जड़ी. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 23 वहीं जो रूट 17 शतक लगा चुके हैं. अगस्त 2024 में टेस्ट शतकों की संख्या में जो रूट 34 सेंचुरी के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि विलियमसन 32 वहीं स्मिथ 32 शतक जड़ चुके हैं. विराट कोहली ने 29 शतक जड़े.
एक्टिव खिलाड़ियों में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 80 जबकि जो रूट ने 50 शतक जड़े हैं. रोहित शर्मा 48 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. केन विलियमसन 45 शतक के साथ चौथे और स्मिथ 44 शतक के साथ पांचवें नंबर पर विराजमान हैं. जो रूट टेस्ट सेंचुरी के मामले में फैब फोर में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके नाम 145 टेस्ट में 34 शतक हो गए हैं. विलियमसन 100 टेस्ट में 32 वहीं स्मिथ 109 टेस्ट में 32 शतक जड़ चुके हैं. कोहली 113 टेस्ट में 29 शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं.
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने कैचों का दोहरा शतक भी पूरा कर लिया. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में रूट तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. राहुल द्रविड़ 210 कैच के साथ पहले वहीं महेला जयवर्धने 205 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं.