प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर (T35) रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इससे पहले शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.
पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर (T35) रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 23 साल की प्रीति ने 14.31 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की. प्रीति पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने पैरालंपिक्स के ट्रैक इवेंट में मेडल जीता है. इस रेस के दौरान प्रीति ने अपना पर्सनल रिकॉर्ड भी तोड़ा.