बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनको मेकर्स ने कुछ खास हीरो के ध्यान में रखकर लिखा. लेकिन फिल्म की कहानी के साथ जब मेकर्स उस चुनिंदा स्टार्स के पास पहुंचे, तो उन्होंने फिल्म को करने से साफ-साफ इनकार कर दिया. इसमें सलमान खान से लेकर गोविंदा तक के नाम है. अमेजन प्राइम की सबसे हिट वेब सीरीज में से एक ‘मिर्जापुर’ का भी हर किरदार लोगों को काफी पसंद हैं. सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं और इन तीनों सीजन से स्टार्स को वहीं दर्शकों का वहीं प्यार देखने को मिला. शो के एक किरदार मुन्ना भैया को भला कौन भूल सकता है. क्या आप जानते हैं मुन्ना भैया के लिए दिव्येंदु शर्मा पहली पसंद नहीं थे.
‘हिंदी फिल्मों के हीरो हैं बे हम, हमें कोई नहीं मार सकता. हम अमर हैं’. ‘पॉवर अगर दूसरे के नाम से हो तो अपनी नहीं होती बे ‘ इन डायलॉग्स के साथ लोगों के दिलों में खास छवि बनाने वाले दिव्येंदु शर्मा ‘मुन्ना भैया’ सिर्फ उस एक्टर की वजह से बन पाए, जिन्होंने फिल्म के लिए मना किया. कौन हैं ये एक्टर और क्यों उन्होंने फिल्म को करने से साफ इनकार किया चलिए बताते हैं आपको
दिव्येंदु शर्मा से पहले ‘मुन्ना भैया’ का रोल ‘जामताड़ा’ फेम एक्टर अमित सियाल को ऑफर किया गया था. फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में अमित ने ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा था, ‘मिर्जापुर में जो मुन्ना का किरदार है, वो मुझे ऑफर हुआ था. लेकिन ऑब्वियसली मैं पंकज का बेटा तो लग नहीं सकता हूं, इसलिए मैंने रोल नहीं किया
एक्टर ने कहा कि मैं इसके लिए बहुत खुश हूं कि मैंने वो किया जो मुझे लगता था कि मेरे लिए ठीक है और मुझे लगता है कि वो एक क्लासिक कैरेक्टर बन गया है. दिव्येंदु की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने उस किरदार को बड़ी खूबसूरती से निभाया है
अमित सियाल ने भले ही मिर्जापुर में ‘मुन्ना भैया’ का किरदार ना निभाया हो, लेकिन उन्होंने इसी सीरीज में एक दूसरा रोल किया है जो कि काफी हिट रहा. उन्होंने इसमें ‘SP राम शरण मौर्या’ का किरदार निभाया था, जिसे मिर्जापुर का केस दिया जाता है. पहले सीजन में अमित नजर आए थे और उन्होंने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया था. अमित महरानी, जमताड़ा, तितली, स्वातंत्र्य वीर सवारकर समेत कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. ‘तिकड़म’ में एक्टर अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.