बांग्लादेश में आंदोलन के दौरान एक हजार से ज्यादा की हुई मौत, दर्जनों पुलिसकर्मी भी हुए घायल

बांग्लादेश में जुलाई और अगस्त में सरकार के खिलाफ हुए आंदोलन में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए और एक हजार से ज्यादा घायल हुए। घायलों में 400 से ज्यादा वे हैं जो पुलिस फायरिंग के चलते एक या दोनों आंखों से दृटिहीन हो गए हैं। यह जानकारी अंतरिम सरकार में स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी मंत्री नूरजहां बेगम ने कई अस्पतालों का दौरा करने के बाद दी है।

उन्होंने बताया कि आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश में आंदोलन के दौरान 650 लोगों के मारे जाने की बात कही थी।