पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने घर पर बांग्लादेश के हाथों पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट की करारी हार मिली. पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित करना टीम को भारी पड़ा. बांग्लादेश ने 565 रन बनाकर पहली पारी में बड़ी बढ़त बनाई और फिर दूसरी पारी में पाकिस्तान को 146 रन पर समेट दिया. जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी जिसे बिना कोई विकेट गंवाए बांग्लादेश ने हासिल किया और पहली बार टेस्ट में पाकिस्तान को हराया. इस हार के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने साफ कहा कि अपने घर की स्थिति को टीम परख नहीं पाई.
बांग्लादेश ने टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की. उनके घर में घुसकर 10 विकेट की करारी मात देकर इस टीम ने वो कर दिखाया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुस्सा निकाला. अफरीदी ने पिच तैयार करने से लेकर प्लेइंग इलेवन चुनने तक पर सवाल उठाया है.
अफरीदी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 10 विकेट से मिली हार ने इस तरह की पिच तैयार करने को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. चार तेज गेंदबाज को क्यों चुना और बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के टीम टेस्ट मैच में खेलने क्यों उतरी. यह सब साफ बता रहा है कि आपको अपने होम कंडीशन की जानकारी ही नहीं थी. घर पर खेलने उतरी टीम को अपनी परिस्थिति का ही पता नहीं था. आप बांग्लादेश से उसकी जीत का श्रेय नहीं छीन सकते, इस टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया वो बेहद शानदार था.
बांग्लादेश ने धो डाला
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान के 171 और साउद शकील के 141 रन की बदौलत 6 विकेट पर 448 रन बनाए थे. कप्तान शान मसूद और कोच जेसन गिलिस्पी ने पारी घोषित कर दी. बांग्लादेश ने शादमान इस्लाम के 93 रन की पारी के बाद मुशफिकुर रहीम के 191 रन के दम पर पहली पारी में 565 रन बना डाले और 117 रन की अहम बढ़त बनाई. दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ाई और टीम 146 रन पर सिमट गई. जीत के लिए बांग्लादेश के सामने महज 29 रन का लक्ष्य था जिसे महज 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए टीम ने हासिल कर इतिहास रच दिया.