इस साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वॉशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क और कैलेफोर्निया तक सियासत तेज हो गई है। चुनाव लड़ रहे दोनों मुख्य प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
दरअसल, 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस राष्ट्रीय औसत में ट्रंप से बढ़त हासिल की हुई है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप अब कमला हैरिस पर व्यक्तिगत हमलों के बजाय नीतिगत मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को टैक्स और स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर हैरिस को घेरा। लास वेगास के एक रेस्टोरेंट में एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने वेटरों और सेवा कर्मचारियों को दिए जाने वाले टिप पर टैक्स समाप्त करने की अपनी योजना के बारे में बात की। उन्होंने नेवादा में हिस्पैनिक वोटरों को लुभाने के लिए अपने प्रचार अभियान के प्रयासों पर चर्चा की। ट्रंप लगातार हैरिस की शक्ल, अश्वेत और भारतीय मूल और बुद्धिमत्ता पर उनके उपर लगातार व्यक्तिगत हमले करते आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कर ट्रंप के सलाहाकार ट्रंप पर आर्थिक एजेंडे को भुनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। ट्रंप के सलाहाकारों का मानना है कि कमला हैरिस पर व्यक्तिगत हमले करने से उदारवादी वोटर दूर हो सकते हैं, जो उनकी जीत के लिए जरूरी है।