प्रयागराज: महाकुंभ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा

प्रयागराज-महाकुंभ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा आज प्रमुख सचिव, नगर विकास, अमृत अभिजात ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। उन्होंने अब तक अनुमोदित परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के मुख्य अभियंताओं से पर्ट चार्ट से पीछे चल रहे कार्यों के कारणों की जानकारी ली तथा जिन कार्यों में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की गई है उनमें लापरवाही बरत रहे जूनियर इंजीनियर्स एवं असिस्टेंट इंजीनियर्स का चिन्हांकन कर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि मुख्य अभियंता/ अन्य सक्षम अधिकारी शीघ्र कार्यवाही कर उन्हें अवगत नहीं कराते हैं तो वे स्वयं अपने स्तर से उनका चिन्हांकन करवाते हुए उनके निलंबन की संस्तुति करेंगे। उन्होंने पीडीए, पी डब्ल्यू डी, जल निगम एवं नगर निगम के अधिकारियों को खास तौर पर अपने कार्यों में तेजी लाते हुए कार्यो को अपेक्षित गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में मेलाधिकारी ने सिटी ब्यूटीफिकेशन प्लान के अंतर्गत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में भी उन्हें अवगत। इसके अंतर्गत स्ट्रीट आर्ट और वॉल म्यूरल से लगभग 10 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र को चित्रित करने (जिसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सार्वजनिक भवन की दीवारें, प्रमुख पर्यटक आकर्षण, घाट, आरओबी आदि जैसे विभिन्न स्थानों पर पुरानी पेंटिंग्स का जीर्णोद्धार शामिल है), 38 सड़कों, 36 जंक्शनों, प्रमुख पर्यटक आकर्षणों और सार्वजनिक स्थानों सहित पूरे शहर में सजावटी और फूलदार पौधे लगाने, थीमैटिक लाइटिंग से शहर के मुख्य स्थानों सुसज्जित करने ( इसमें निऑन मोटिफ्स, स्पाइरल लाइटिंग, डबल/सिंगल आर्म थीमैटिक पोल आदि से प्रमुख सड़कों, 9 फ्लाईओवर, 4 पुलों और 50 अन्य प्रमुख पर्यटक आकर्षणों से सजाया जायेगा) तथा 97 सड़कों के नवीनीकरण (जिसमें थर्मोप्लास्टिक पेंटिंग, डिवाइडर पेंटिंग, ड्रेनेज कार्य आदि शामिल हैं) के कार्य सम्मिलित हैं।

प्रमुख सचिव ने वॉल पेंटिंग की दृष्टिगत अयोध्या से सीख लेते हुए फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स को इंगेज करने का भी सुझाव दिया है।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858