प्रतापगढ़ जनपद में शहर के भारतीय दंत चिकित्सक संघ (आइ डी ए )एवं आईएमए के सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से आर डी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुए रेजिडेंट महिला डॉक्टर की बर्बरता के साथ निर्मम हत्या पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ से विरोध प्रदर्शन मार्च डीएम आवास तक निकाला गया वहां पहुंचकर चिकित्सकों ने ज्ञापन देते हुए पीड़िता के लिए न्याय की मांग की उक्त अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर शम्स ने कहा डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रूप होता है उसके साथ ऐसी घटना होना निंदनीय है दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए आइ.डि.ए सेक्रेटरी डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि इस घृणित घटना के विरोध में देश के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आइ.डि.ए. प्रतापगढ़ हमेशा खड़ा रहेगा ।डॉ अवंतिका पांडे ने कहा कि हमारे देश का इतिहास नारी सम्मान की गाथाओं से भरा हुआ है जहां नारी सम्मान के लिए महाभारत हो गई वहां आज महिला उत्पीड़न की शिकायत को भी गंभीरता से नहीं लिया जाता है यदि शिकायत दर्ज भी हो जाए तो उस पर अधिकतर लीपापोती करके मामले को रफा दफा कर दिया जाता है ऐसी स्थिति में अन्य उत्पीड़ित लड़कियां शिकायत दर्ज करवाने से बचती है और फिर ऐसी घटनाओं को बल मिलता है। डॉक्टर सीमा खंडेलवाल ने कहा कि किसी भी संस्थान में ऐसी कोई भी शिकायत हो तो कृपया सजग होकर उस पर कार्यवाही की जाए ताकि ऐसी घटनाओं को विराम मिले।
उक्त अवसर पर डॉक्टर दीपक शुक्ला ,डॉक्टर सुधाकर सिंह, डॉक्टर अजय कुमार सिंह ,डॉक्टर विवेक पांडे ,डॉक्टर इम्तियाज अली, डॉक्टर जयंत शर्मा, डॉक्टर दीपक गुप्ता, डॉक्टर वारिस खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।