कांग्रेस सांसद संजना जाटव देश की पहली सांसद, जिन्‍होंने कांस्‍टेबल पति को ही खुद की सुरक्षा में तैनात किया

राजस्‍थान के भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने अपने कांस्‍टेबल पति कप्‍तान सिंह को निजी सुरक्षा अधिकारी रखा है। कांस्‍टेबल पति को ही पीएसओ रखने वाली संजना जाटव भारत की पहली सांसद हैं। एक वार्ता में संजना जाटव ने बताया कि उनके पति कप्‍ताह सिंह राजस्‍थान पुलिस में कांस्‍टेबल पद पर तैनात हैं। अलवर जिले के थानागाजी पुलिस थाने से उनके साथ बतौर निजी सुरक्षा अधिकारी लगाए गए हैं। संजना जाटव ने कहा कि उनके पति उनकी ताकत हैं। चुनाव से पहले भी उनके साथ थे और आज भी उनके साथ हैं। संजना जाटव की सिफारिश पर अलवर एसपी आनंद शर्मा ने कप्‍तान सिंह को उनका पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर लगाने के आदेश जारी किए हैं।

Note: संजना जाटव वे राजस्‍थान में सबसे युवा सांसद हैं। उन्‍होंने महज 26 साल की उम्र में भरतपुर से लोकसभा चुनाव 2024 जीतकर संसद पहुंची हैं। राजस्‍थान में पहली और देश में दूसरी सबसे युवा सांसद हैं। संजना जाटव ने भाजपा के रामस्‍वरूप कोली को 51 हजार 983 वोटों से हराया था। संजना जाटव राजस्‍थान की सबसे कम संपत्ति वाली हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के शपथ पत्र में संजना ने अपनी संपत्ति 11 लाख 51 हजार बताई है, जो राजस्‍थान के सभी 25 सांसदों में सबसे कम है। सबसे कम संपत्ति, सबसे कम उम्र और पति ही पीसीओ के रूप में संजना के नाम तीन अनूठे रिकॉर्ड हैं।