मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के सभागार में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा विगत बैठक में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए होलागढ़, सैदाबाद, मेजा, मऊआइमा, भगवतपुर, बहरिया, धनुपूर के सम्बंधित एडीओ पंचायतों से निर्माणाधीन व अपूर्ण व्यक्तिगत शौचालयों की ज्यादा पेण्डेंसी होने के कारणों के बारे में जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द उन्हें पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गंगा एक्सप्रेस प्लान के अन्तर्गत निर्माणाधीन व्यक्तिगत शौचालयों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने रेट्रो फिटिंग सर्वे की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जितने भी रेट्रो फिटिंग सर्वे अभी अवशेष है, उन्हें 20 अगस्त तक पूर्ण कर लिए जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में निर्माणाधीन व किन्हीं कारणों से रूके हुए अपूर्ण सार्वजनिक शौचालयों की समीक्षा करते हुए कहा कि अवशेष 12 सार्वजनिक शौचालयों को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाये। बैठक में उन्होंने 42 निर्माणाधीन व किन्हीं कारणों से रूके हुए अपूर्ण पंचायत भवनों की निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित एडीओ पंचायतों को ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण करते हुए कार्य में 25 अगस्त तक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया है। कहा कि यदि 25 अगस्त तक इनके निर्माण कार्य में प्रगति नहीं होगी, तो सम्बंधित एडीओ के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शौचालय के लिए पात्र ज्यादा से ज्यादा लोगो को चिन्हित करते हुए उनका ऑनलाइन आवेदन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी शौचालय के लिए पात्र व्यक्ति जिसका अभी तक शौचालय नहीं बना है, छूटने न पाये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ए0के0 मौर्या, डीपीआरओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858