वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने की अन्तिम तिथि शासन द्वारा दिनांक 20 अगस्त, 2024 निर्धारित की गयी है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने जनपद में अवस्थित समस्त शिक्षण संस्थाओं को छात्रवृत्ति हेतु मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी पूर्ण कार्यवाही दिनांक 20 अगस्त, 2024 के अन्दर सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। यदि शासन द्वारा उपरोक्त निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिक्षण संस्था द्वारा छात्रवृत्ति हेतु मास्टर डाटा नहीं भरा जाता है और पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूति से वंचित होते है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षण संस्था की होगी।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858