भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह अच्छी खबर है. उनके स्टार क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चाहता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से ऑफ समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें. भारतीय टीम 19 सितंबर से अपने घर में बांग्लादेश से सीरीज खेलेगी. इससे पहले दलीप ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से होगी. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
रोहित शर्मा ने साल 2016 में आखिरी बार दलीप ट्रॉफी के मैच खेले थे. उन्होंने इंडिया ब्लू की ओर से इंडिया रेड के खिलाफ नोएडा में मैच खेला था. इस मुकाबले में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए रोहित ने पहली पारी में 57 गेंदों पर 30 रन बनाए थे. इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 6 विकेट पर 693 रन बनाए थे जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 256 रन की पारी खेली थी. दूसरी पाररी में रोहित ने 75 गेंदों पर 32 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेकर इंडिया ब्लू को 355 रन से जीत दिलाई थी.