NDRF टीम के साथ ADM (FR) गंगा और यमुना नदी के जल सत्र का लिया जायजा
श्री मनोज कुमार शर्मा DIG महोदय के दिशा निर्देश में 11 NDRF की एक टीम बाढ़ राहत के लिए प्रयागराज में तैनात किया गया है 11 अगस्त 2024 , NDRF निरीक्षक अनिल कुमार के संचालन में NDRF टीम व जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम(वित्तीय व राजस्व),एसडीएम (सदर) ,आपदा प्रभारी के साथ मीडिया कर्मियों ने गंगा और यमुना नदी का एनडीआरएफ के बोट से सयुक्त निरीक्षण किया । इस दौरान बोट नागवासुकी से आरंभ हुई और सलोरी,बघाड़ा के तटीय क्षेत्रों में जल भराव के स्तर का निरीक्षण करते हुए संगम और उसके तटीय क्षेत्र में जल स्तर का मुआयना करते हुए वापस नागवासुकी आए और प्रशासन को निर्देशित किया की संगम इलाके में जो श्रद्धालु बोड से संगम में जाते हैं उसे बिना लाइफ जैकेट के संचालित न करे जिन रोड पे जल जमाव अभी भी है वहा वाहनों के आवा गमन को रोका जाए जब तक जल जमाव समाप्त नहीं होता है।
एडीएम(वित्तीय व राजस्व) ने बताया कि जलस्तर दिन प्रतिदिन कम हो रहा है, । इंस्पेक्टर अनिल कुमार 6361622466
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858