एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले दिनों कंगना ने इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी की एडिटेड तस्वीर शेयर की थी। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया गया था। अब कंगना उस पोस्ट को लेकर फंस गई हैं। कंगना को मानहानि का नोटिस मिला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना को 40 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा गया है। कंगना रनौत ने राहुल गांधी की जो एडिटेड तस्वीर शेयर की थी, उसमें कांग्रेस नेता को कई धर्मों से जुड़ी चीजें पहने हुए दिखाया गया था।
संसद में राहुल गांधी द्वारा दिए गए जाति जनगणना के बाद कंगना रनौत ने उनकी एडिटेड फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही, कंगना ने लिखा था कि जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करानी है। इस पोस्ट के बाद कंगना रनौत की जमकर आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर नेताओं तक ने एक्ट्रेस और सांसद का एडिटेड फोटो शेयर करने को लेकर निशाना साधा था। अब इस मामले में उनके खिलाफ लीगल एक्शन की भी शुरुआत हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट नरेंद्र मिश्रा ने कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एक्ट्रेस के खिलाफ 40 करोड़ के मानहानि का केस करने वाले नरेंद्र मिश्रा ने कहा है कि इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत किसी की भी फोटो को एडिट करना या फिर उससे छेड़छाड़ करना गैरकानूनी है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि ऐसा करने से राहुल गांधी की छवि धूमिल हुई है और सार्वजनिक रूप से उनकी मानहानि हुई है।