दि0, 01.08.2024 को न्यायालय पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज में उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत प्रतिपक्षीगण 1. अंजनी कुमार सिंह पुत्र हरिदेव सिंह निवासी ग्राम चकराना तिवारी थाना नैनी प्रयागराज* को थाना नैनी में, 2. अरविंद पुत्र अल्लाह उर्फ राम लखन निवासी ग्राम मलाक चतुरी थाना सोरांव* को थाना सोरांव में व 3. अरविंद गुप्ता उर्फ टिटू गुप्ता पुत्र स्व0 शरदचंद्र गुप्ता निवासी 111 ओल्ड लश्कर लाइन पुराना बैरहना थाना कीडगंज* को थाना कीडगंज में आदेश की तिथि से 6 माह की अवधि तक प्रत्येक माह में एक बार तथा 4.उमेश सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम बड़ोखरा थाना कोरांव* को थाना कोरांव में आदेश की तिथि से 03 माह की अवधि तक प्रत्येक 15 दिवस में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश पारित किया गया।
तथा दि0, 01.08.2024 को ही न्यायालय पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज में अतीक अहमद पुत्र स्व0 हाजी फिरोज अहमद निवासी 95डी/15 चकिया थाना खुल्दाबाद प्रयागराज व 52 कसारी मसारी थाना धूमनगंज प्रयागराज द्वारा अपराधिक कृत्यों के परिणाम स्वरुप अर्जित एवं पूर्व में कुर्क शुदा अचल संपत्ति मकान संख्या 537एफ/166 मोहल्ला शेरवानी नगर वार्ड फैजुल्लागंज जनपद लखनऊ क्षेत्रफल 799.256 वर्ग मीटर (8600 वर्ग फीट) जिसकी सरकारी मालियत 1,26,10,000 रूपए है, के प्रकरण में अंतिम आदेश पारित करते हुए पत्रावली गैंगस्टर कोर्ट प्रेषित की गई।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858