सलोन ब्लॉक मे बने बीस से बाईस हजार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाने को लेकर जिले में काफी चर्चाय का विषय बन गया है वही तरह तरह के सवाल भी उठाये जा रहे है कि इतने बड़े पैमाने पे बनाए गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनने का क्या उद्देश्य हैं क्या भारत में बंगलादेशी वा रोहिंग्या के मुसलमानों को भारत में पनाह दिया जाए गा ऐसे और भी प्रश्न सामने निकल कर आ रहे है कि इतने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में आखिर कौन कौन है सामिल इसका जांच की जा रही हैं एटीएस एसटीएस का कहना है की इसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे भी जांच की जा रही है वही सलोन विधायक अशोक कोरी का कहना है की इन्ही लोगो की वजह से रायबरेली वा अमेठी से बेजीपी की सीट नहीं निकल पाई है इस मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाओ गा वही एटीएस की जांच करने से पता चला की ग्राम विकास अधिकारी के आईडी से बने है फर्जी जन्म प्रमाण पत्र फिलहाल अभी तक इतना ही मामला सामने आया है आगे भी जांच की जा रही है है