एक 2 साल की बच्ची नाम अर्पिता पुत्री पिंटू निवासी बलवंतपुर थाना दिवियापुर जिसको तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसका इलाज डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल औरैया चल रहा था ज्यादा हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बच्ची को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया और 108 पर कॉल करने की सलाह दी परिजनों ने 108 एंबुलेंस पर कॉल की कॉल कॉल डिस्ट्रिक हॉस्पिटल की एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 8865 को मिली और एंबुलेंस को कॉल मिलते ही पायलट शुभम कुमार और ईएमटी रामजी ने एंबुलेंस समय से उनके पास पहुंचा दी और एम्बुलेंस कर्मचारी ने अर्पिता को सुरीक्षित एंबुलेंस में शिफ्ट किया और फिर मरीज की जांच की जांच में देखा अर्पिता का spo2 लेवल 89% था तभी ईएमटी रामजी ने तुरंत अपने लखनऊ के सिनियर डॉ सुरेंद्र सर से बातकर उन्हें बीवीएम से ऑक्सीजन कनेक्ट की और प्राथमिक उपचार के साथ बीवीएम से रास्ते भर ऑक्सीजन देते हुए सुरिक्षत मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां बच्ची अर्पिता का इलाज चल रहा है ई एम टी रामजी की कड़ी मेहनत के कारण बच्ची की हालत गंभीर होने पर भी उसकी जान बच सकी काबिले तारिफ
रिपोटर – राजकमल सिंह शाक्य