रायबरेली : जोरदार बारिश से ढह गई तलाब की बाउंड्रीवाल , अमृत सरोवर की बाउंड्री वॉल ने खोली प्रधान की पोल ।


गदागंज। जहां सूबे की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति से भ्रष्टाचार मुफ्त उत्तर प्रदेश का दावा कर रही है, वहीं रायबरेली जिले के गदागंज में भ्रष्टाचारी दोनों हाथों से भ्रष्टाचार करने पर लगे हुए है,ऐसे ही नहीं गदागंज क्षेत्र के ग्राम सभा धमधमा में बनाया गया अमृत सरोवर तालाब की बाउंड्री में इस कदर भ्रष्टाचार हुआ की पहली ही बारिश में तालाब की बाउंड्री ढह गई, प्रधान द्वारा अमृत सरोवर का निर्माण तो कराया गया लेकिन इस कदर भ्रष्टाचार किया गया की यह बाउंड्री एक बारिश भी नहीं झेल सकी और सरकारी पैसों का दुरुपयोग हुआ भ्रष्टाचारियों द्वारा सरकार की नीति को जहां ठेंगा दिखाया जा रहा वहीं सरकार को बदनाम करने का कार्य भी किया जा रहा है |अब देखना यह है ,की खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देकर कोई कार्रवाई करते हैं, या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है |