औरैया : सैनिक का शव आते ही गांव में मचा कोहराम

रुरुगंज। सैनिक की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाने की सूचना से गांव सराय शीशग्राम के मजरा सूरजपुर में उसके परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों के मुताबिक सैनिक के सीने में गोली लगने की बात सामने आई है।कुदरकोट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय शीशग्राम के मजरा सूरजपुर निवासी सुरेंद्र सिंह यादव के दो पुत्र थल सेना में तैनात हैं। बड़ा बेटा जितेंद्र कुमार पंजाब के पठानकोट में 6002 इएमई वर्कशॉप में हवलदार के पद पर तैनात था। पत्नी प्रीती कुमारी, पुत्री आर्या (6) व पुत्र अयांश (1) के साथ पठानकोट में ही रहता था
सोमवार सुबह छह बजे घर से वह ड्यूटी पर गया हुआ था। तभी पत्नी को करीब सात बजे के करीब जितेंद्र की मौत हो जाने की सूचना मिली। जिसके बाद पैतृक गांव में सूचना आई। जितेंद्र का छोटा भाई अनुराग भी थल सेना में है। दो दिन पहले ही वह गांव सूरजपुर आया।
अनुराग ने बताया कि भाई की मौत की सूचना मिली है। जितेंद्र के सीने में दो गोलियां लगने से मौत होने की बात प्रीती ने बताई है, सैनिक के शव के साथ आये जवानों का कहना था मृत सैनिक के पास 20 जीवित कारतूस व सर्विस गन भी मिली लेकिन अभी तक घटना का कारण पता नहीं लग सका है