रोडवेज के एमडी मासूम अली सरवर ने भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई की है। अलीगढ़ के एआरएम राजेश कुमार यादव और प्रयागराज के बाबू कमला शंकर को निलंबित किया है। दोनों पर काम में लापरवाही और पैसे लेकर ड्यूटी लगाने का आरोप है।
विभाग के मुताबिक दोनों ने निगम की छवि को धूमिल करने के साथ वित्तीय नुकसान पहुंचाया है। मुख्यालय के आदेश भी नहीं मानें। एमडी मासूम अली सरवर ने कहा कि शासन और माननीय परिवहन मंत्री की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की गई है।
एटा डिपो की बस यूपी 81बीटी 6057 अलीगढ़ से एटा तक चलती है। वापस आते समय शहीद पार्क स्थल, रेलवे पुल पर बस का निरीक्षण किए जाने पर कुल 41 यात्री और एक बच्चा था। इसमें से 21 यात्री बिना टिकट पाए गए। यात्रियों से किराया पहले ही वसूल लिया गया था। उनको कागज पर हाथ से लिखकर टिकट दिया गया था।
जीरो रोड डिपो प्रयागराज में काम करने वाले कमला शंकर यादव, बुकिंग लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ बुकिंग लिपिक द्वारा ड्राइवरों से पैसा लेकर ड्यूटी लगाने का आरोप है।