नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की खतरनाक पिच पर विवाद खड़ा हो गया है। यहां एक के बाद एक लो-स्कोरिंग मैच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के लिए चिंता का विषय बनते जा रहा है।
यहां बुधवार को भारत-आयरलैंड मैच के दौरान भी ड्रॉप-इन पिचों में असमान्य उछाल देखा गया, जिस कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए। रोहित को तो रिटायर-हर्ट होना पड़ा। न्यूयॉर्क के इसी मैदान पर 9 जून को भारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है।
ICC ने भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले ड्रॉप इन पिचों की रिपेयरिंग शुरू कर दी है। बुधवार रात भारत-आयरलैंड मैच के बाद ICC के पिच क्यूरेटर और स्टॉफ को पिच रिपेयर करते देखा गया। इतना ही नहीं, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड और विक्रम राठौड़ क्यूरेटर्स को निर्देश देते भी नजर आए।
पिच क्यूरेटर्स को निर्देश देते भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़।
भारत-आयरलैंड मैच के बाद ICC ने पिच की रिपेयरिंग शुरू की। यहां 9 जून को भारत-पाकिस्तान मैच होना है।
पहली: आयरलैंड की पारी में जसप्रीत बुमराह पावरप्ले में छठा ओवर लेकर आए। बुमराह ने 5वीं बॉल शॉर्ट लेंथ पर डाली, जो उछलकर लोर्कन टकर के ग्लव्स के बाद हेलमेट में लगी और वे कैच आउट हो गए।
दूसरी: भारतीय पारी के 10वें ओवर में मार्क अडैर की बॉल रोहित शर्मा के कंधे पर लगी और वे रिटायर-हर्ट हो गए।
तीसरी: 11वें ओवर में जोशुआ लिटिल की पहली बॉल असामान्य उछाल के कारण ऋषभ पंत की कोहनी पर लगी, पंत तैयार नहीं थे और वे दर्द से कराह उठे।
चौथी: भारतीय पारी का 13वां ओवर मैकार्थी डाल रहे थे। उनकी पहली बैकऑफ लेंथ बॉल अतिरिक्त उछाल के बाद पंत के सीने तक आई और उन्हें चोटिल कर गई।
इस स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड पर तैयार की गई हैं। ड्रॉप-इन पिचों को मैदान पर सेटल करने के लिए अच्छे से रोल किया जाता है, लेकिन पिछले हफ्ते खराब मौसम के कारण पिचों की रोलिंग नहीं हो सकी।
न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम की पिच को फ्लोरिडा में तैयार किया गया। इसकी मिट्टी और स्ट्रक्चर को ऑस्ट्रेलिया से लाया गया। यहां वर्ल्ड कप के कुल 8 मैच खेले जाने हैं।
नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर 5 जून को खेला गया भारत-आयरलैंड मैच महज 28.2 ओवर में खत्म हो गया। यहां टॉस हारकर बैटिंग कर रही आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट हो गई, फिर भारत ने 12.2 ओवर में 97 रन का स्कोर चेज करने में 2 विकेट गंवा दिए। मैच रिपोर्ट
लगातार दूसरे मुकाबले स्कोर 100 से कम, श्रीलंका 77 पर ऑलआउट
नसाउ की ड्रॉप-इन पिचों में वर्ल्ड कप के 2 मैच हो चुके हैं, लेकिन कोई भी टीम 100 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी है। पिछले मुकाबले में श्रीलंका की टीम 77 रन पर ऑलआउट हो गई थी और 78 रन का टारगेट चेज करने में साउथ अफ्रीका ने 16.2 ओवर लगा दिए थे। इस मुकाबले में 14 में से 9 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे।