ऊंचाहार: विद्युत कंपनी के अफसरों की लापरवाही से ग्राम ऊंचाहार में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई हैं। ग्राम अरखा के तराई बाग मोहल्ले में तार 1 जुन को टूट गया है। तार टूट जाने के चलते पांच दिन से लाइन नहीं आ रही है।
सूचना गांव वालों ने विद्युत विभाग को दी गई। विद्युत विभाग के द्वारा आज तक तार को ठीक नहीं किया गया, जिससे गांव वासियों को मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं। बिजली नहीं होने के कारण पानी की समस्या से भी लोग जूझ रहे है। वहीं रात्रि में मच्छरों से बीमारियों का खतरा बना हुआ है। विद्यार्थी द्वारा चिमनी के उजाले में अध्ययन कार्य किया जा रहा हैं। बिजली नहीं होने से लगभग 30 उपभोक्ता को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। गांव वासियों का कहना है आज पांच दिनों से अंधेरा छाया हुआ हैं।
विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। विद्युत के अफसरो की लापरवाही के चलते पांच दिनों के बाद भी तार नहीं सही किया गया जिससे बिजली समस्या जस की तस बनी हुई हैं। बिजली कंपनी के लाइलमैन कल्लू द्वारा आज कल का झांसा दिया जा रहा है।