मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने पहल करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा को धार्मिक फ़रीज़ा (कार्य) बताते हुए फतवा जारी किया

लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। गर्मी और लू के चलते अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। गर्मी से बचाव को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने पहल करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा को धार्मिक फ़रीज़ा (कार्य) बताते हुए फतवा जारी किया है।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने फतवा जारी करने के बाद एक वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा, ग्लोबल वार्मिंग, पॉल्यूशन और हीट वेव को लेकर इस्लाम धर्म क्या कहता है, इसको लेकर सोशल एक्टिविस्ट मोहम्मद तारिक खान ने इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया से सवाल किया था। जिसके जवाब में फतवा जारी किया गया है।
उन्होंने बताया, इंसान और जानवरों के लिए जो कुछ भी कुदरत ने पेड़-पौधे के रूप में बनाया है। उन सब की सुरक्षा करना हमारा इंसानी और धार्मिक जिम्मेदारी है।
मौलाना ने कहा कि यह मुसलमान समेत तमाम धर्म के लोगों के लिए अनिवार्य है। पॉल्यूशन को खत्म करने के लिए और ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को लेकर अपील की। मौलाना ने कहा, पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब ने पानी को बचाने और उसे व्यर्थ न करने की शिक्षा दी है।
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि हम सब को मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा करना है। किसी भी हरे-भरे पेड़ पौधे या फसल को जलाना और काटना नहीं है।