शेरफन रदरफोर्ड के आउट होते ही 137 रन चेज कर रही वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी

स्कोर 97/5…शेरफन रदरफोर्ड के आउट होते ही 137 रन चेज कर रही वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और जीत के लिए 24 बॉल पर 40 रन चाहिए थे।
2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के इस रन चेज ने टूर्नामेंट के पिछले सीजन के उस मैच की याद दिला दी, जब विंडीज को राउंड-1 ग्रुप बी के मुकाबले में जिम्बाव्वे ने 31 रन से हरा दिया था। जिम्बाव्वे ने 153 रन का स्कोर डिफेंड किया था।
एक छण के लिए ऐसा लगा कि पापुआ न्यू गिनी भी रविवार को 19 अक्टूबर 2022 को हॉबर्ट में बने उस इतिहास को दोहराने वाली है। हालांकि, रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल की जोड़ी ने 18 बॉल पर नाबाद 40 रन की साझेदारी करके टीम की नौया पार लगाई।
गयाना में रविवार शाम वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बनाते हुए 137 रन का टारगेट दिया था। रन चेज में मजबूत शुरुआत के बाद विंडीज ने मिडिल ओवर्स में स्लो बैटिंग की। टीम ने 45 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए थे।