लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी हैं, क्योंकि दोपहर में अधिकतर जिलों का पारा 40 के पार जाएगा, इसलिए गर्मी से बचने के लिए वोटर्स सुबह-सुबह वोटिंग करने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं।
गोरखपुर में सीएम योगी ने वोट डाला। कहा- मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने उत्साह देखने को मिल रहा। गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
इधर, गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने वोटिंग से पहले संकट मोचन मंदिन में पूजा-अर्चना की। यूपी में आज महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में वोटिंग हो रही है।
144 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 134 पुरुष और 10 महिला कैंडिडेट हैं। 2.50 करोड़ वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। वाराणसी से PM मोदी के अलावा चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मिर्जापुर से केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और महराजगंज से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी किस्मत आजमा रहे हैं।
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से, माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद गोरखपुर से चुनाव लड़ रही हैं।