उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की जुबान पर इन दिनों यही बात है कि इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. इस चिलचिलाती गर्मी की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हर कोई दोपहर के समय में हर कोई अपने घर में ही कैद रहने को मजबूर है। इस बीच हर कोई एक दूसरे से यही सवाल पूछ रहा है कि यूपी में मौसम कब बदलेगा, सूबे में बारिश किस दिन होगी? आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश होने को लेकर एक अनुमान लगाया है। खबर में आगे बताते हैं, क्या है IMD का अनुमान?पूर्वी यूपी के लोगों को मिल सकती है राहतIMD ने बताया है कि 30 मई से पूर्वी यूपी का मौसम बदल सकता है हालांकि तब तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इससे लोगों को तपिश से बड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश व बौछार का यह सिलसिला 2 जून तक चल सकता है। हालांकि इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।IMD के लखनऊ केंद्र के मौसम प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले समय में हीट वेव का असर और बढ़ेगा। मॉनसून की जानकारी देते हुए मोहम्मद दानिश ने बताया कि ‘मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है और अनुमान के अनुसार वह 30 मई को वहां पर दस्तक देगा. इसके बाद ही हम प्रदेश में मॉनिटर कर पाते हैं कि मॉनसून की क्या स्थिति बन रही है और कब तक दस्तक दे सकता है। मगर 20 जून तक मॉनसून प्रदेश में संभवत दस्तक दे सकता है।