हरदोई: दिनाँक 29/05/2024 को प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव-तृतीय की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन फैमली कोर्ट हरदोई में किया गया।उन्होंने वादकारियों से कहा कि ऐसे मामले जो किसी भी कोर्ट में चल रहे हैं सिविल के हों, दीवानी के हों या फिर पति पत्नी के हों उन सभी का निस्तारण आगामी 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौता के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराएं।उन्होंने प्रिलिटिगेशन की प्रक्रिया के तहत सुलह कराये जाने हेतु वादकारियों से अपील और उनका पक्ष भी सुना।इस अवसर पर अपर प्रधान न्यायाधीश प्रथम फराह मतलूम, अपर प्रधान न्यायाधीश द्वितीय आशारानी सिंह, व अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई भूपेन्द्र प्रताप ने राष्ट्रीय लोक अदालत व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के वारे में जानकारी दी।इस अवसर पर अमरदीप, शिवम, पी एल वी दिनेश कुमार, अशोक कुमार, शिवम कश्यप सहित अधिक संख्या में वादकारी आदि मौजूद रहे।