लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में 3 दिनों से बिजली सप्लाई न होने के चलते स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बुद्धेश्वर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
स्थानीय लोगों ने बताया, लोधी भवन ट्रांसफार्मर से की जा रही विद्युत सप्लाई सही तरीके से न होने पर क्षेत्रीय लोगों को पीने के पानी की किल्लत लगातार हो रही है। कई बार इस बारे में स्थानीय लोगों ने जेई और अन्य अधिकारियों से इसकी लगातार शिकायत की, लेकिन अधिकारियों द्वारा लगातार जनता की आवाज को अनसुना किया जा रहा था।
स्थानीय निवासी दुर्गेश, ज्योति, राजेश सिंह ने बताया कि लगभग 72 घंटे से न ही उन्हें पीने का पानी मिल पा रहा है और न ही इस भीषण गर्मी से राहत मिल पा रही है। उन्होंने बताया, जेई और एसडीओ लगातार 3 दिनों से कोई न कोई बहाना बनाकर स्थानीय लोगों को बिजली सप्लाई नहीं दें रहे थे। जब आज हम सभी स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया तो सभी अधिकारी मौके पर आ गए और उन्होंने आज सही बिजली सप्लाई देने की बात कही।
स्थानीय लोग लगातार अधिकारियों को मामले के बारे में जानकारी दें रहे थे लेकिन कोई सुनवाई न होने के चलते जब आज प्रदर्शन और सड़क जाम की गई। अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब पड़े है, जिसके चलते सप्लाई चालू नहीं की गई है।