जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रैटो एवं सम्बंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग आफिसर का प्रशिक्षण शुक्रवार को दो पालियों में जिला प्रशिक्षण अधिकारी व अन्य अधिकारियों के द्वारा दिया गया। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव कार्य को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीन के सभी अवयवों-सीयू, बीयू, वीवीपैट के टैगिंग, कनेक्शन, संचालन, माॅकपोल, रिजर्व ईवीएम, प्रपत्रों के बारे में, ईवीएम मशीन की सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रैटो एवं सम्बंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग आफिसरों को पूरे मनोयोग एवं तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जितने अच्छे ढंग से आप सभी लोग मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, उतने ही सहज एवं कुशलता के साथ मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करा सकेंगे, इसलिए प्रशिक्षण में बतायी जा रही मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित बारीकियों के बारे गहनता से जानकारी प्राप्त करें। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने प्रशिक्षण में सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का गहनता पूर्वक जानकारी रखने एवं उसके अनुसार कार्यवाही करने लिए कहा है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, सभी विधानसभाओं के उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858