सीतापुर : दिनांक 24 अप्रैल 2024 को जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुये अब तक की गयी कार्यवाही/तैयारी के संबंध में समस्त संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि घर में मतदान कराने हेतु जो गाइडलाइन है उसके अनुसार ही टीम बनाकर मतदान कराया जाये। इसमें वृद्धजन एवं दिव्यांगजन जो आने में असमर्थ है, उनको घर में ही मतदान कराया जायेगा। जहां मतदान कराने जायें वहां पहले से ही तिथि नोटिस के मतदाताओं को बता दी जाये। उन्होंने बूथों पर सामग्रियों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दवाओं की किट एवं मूलभूत सुविधाएं बूथों पर मुहैय्या रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। पोस्टल बैलेट की जानकारी लेते हुये कहा कि बैलेट पेपर रखने हेतु तैयारी कर ली जाये। सभी बूथों पर पानी, शौचालय, प्रकाश व शेड की व्यवस्था जल्द से जल्द कर ली जाये ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को लाने व ले जाने हेतु गाड़ी रखी जाये ताकि दिव्यांगों को मतदान के दौरान कोई परेशानी न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि वोटर कार्डों का वितरण जल्द ही मतदाताओं को करा दिया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। बी0एल0ओ0 के माध्यम से वोटर कार्ड वितरित किये जायें। आर0एम0पी0 में ई0वी0एम0 के रख-रखाव हेतु की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि लॉगबुक रखा जाये ताकि अन्दर जाने वाले लोगों को नाम दर्ज हो सके। स्ट्रांग रूम की जानकारी लेते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्य शेष बचा है उसको पूर्ण कराया जाये तथा संकेतक चिन्ह अवश्य लगवा दिये जाये ताकि जो भी गाड़ी मशीन लेकर स्ट्रंाग रूम जाये उसको किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सी-विजिल की जानकारी ली एवं संबंधित को निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें मतदाताओं की प्राप्त हो रही है उनका निस्तारण सही ढंग से किया जाये। हीट वेव के लिये शेड, पानी व ओ0आर0एस0 की व्यवस्था बूथों पर कर ली जाये, जिससे मतदाताओं को परेशानी न हो। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बसंल, आई0ए0एस0 नितिन सिंह, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, सभी उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।